Menu
blogid : 24142 postid : 1312514

एक ख्वाब तेरे साथ….

शब्द बहुत कुछ कह जाते हैं...
शब्द बहुत कुछ कह जाते हैं...
  • 49 Posts
  • 48 Comments

एक ख्वाब तेरे साथ

हो जाती हैं ओझल आँखों से नींद
शहनाई की गूँज के साथ
बैठा हूँ सामने मंडप के
लेकर तेरा मैं हाथों में हाथ
यू होती हैं रोज रूबरू तू ख्वाबों में
दुल्हन के लिबास में
हंसता हैं चाँद भी और झूमते हैं
तारें भी आकाश में !!

हसरत पूरी होती हैं संग तेरे
रात के खवाबों में
देखता हूँ तुम्हे लेटे हुए
बिस्तर पर गुलाबों में
चमकता हैं बदन पूरा
कोहिनूर की तरह
बाते हैं खट्टी मीठी
तेरी अंगूर की तरह
हूँ लेटा तेरी बाहों के
तकिये मखमली पर
हो जेसे शबनम की बूंदे
खिलती हुई कॅली पर
लबों से लबों का
शहद पी लेता हूँ
कुछ पलों में
जिंदगी जी लेता हूँ
कि निकल आती हैं आहें मीठी
आनंद के अहसास में
यू होती हैं रोज रूबरू तू ख्वाबों में
दुल्हन के लिबास में !!

गीले गीले काले बाल
कसी कमर तक बिखरे हैं
सीने पर पानी की बूंदे
जेसे तारे जमी पे उतरे हैं
भीग रहे हैं अकेले हम
रिमझिम बरसात में
थाम रखा हैं चेहरा मेरा
मेहन्दी लगे हाथ ने
कशिश चाहत की
प्यासी प्यासी निगाहों में हैं
मेरे सपनों की रानी
आज मेरी बाहों में हैं
करीब हैं इतनी तू बीच अपने
हवा भी ना पार हो सके
बंद कर रख लूँ आँखों में तुझे
क़ि पूरा तेरा दीदार हो सके
घुल जाए रूह में तू
कि नाम तेरा ही आए मेरी हर साँस में
यू होती हैं रोज रूबरू तू ख्वाबों में
दुल्हन के लिबास में !!

बेसब्र हैं दिल और धड़कनें तेज
तेरे आने की आस में
आएगी ख्वाबों की परी कभी
हक़ीकत में ढलकर
चल रही हैं सूइया इसी विश्वास में
यू होती हैं रोज रूबरू तू ख्वाबों में
दुल्हन के लिबास में
हंसता हैं चाँद भी और झूमते हैं
तारें भी आकाश में !!
जितेंद्र अग्रवाल “जीत”
मुंबई, मो. 08080134259

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh